संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -दिनांक 21/01/2025 को स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्लेटफार्म संख्या एक पर पार्सल का भारी मात्रा में बजनी सामान रखा हुआ देखें जिसे एक व्यक्ति द्वारा उसे हैंडल किया जा रहा था। नजदीक से देखने पर एक बोरी में एक तांबे का OHE का कॉन्टेक्ट वायर निकला हुआ दिखाई पड़ा। प्रथम दृष्टिया OHE का तांबे का तार होने पर हैंडल कर रहे व्यक्ति को रोका गया तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुमित राज उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय किशोर कुमार पता रेलवे आवास 441 इंस्पेक्टर कॉलोनी गया बिहार बताया तथा आगे उसने बताया कि सड़क मार्ग से पटना से उपरोक्त सामान को लाकर दिल्ली ले जाने हेतु गया स्टेशन पर लिज़्ड एसएलआर से ले जाने हेतु लाया था।
आगे जांच पड़ताल व सत्यापन किया गया तो आरपीएफ पोस्ट फतुहा क्षेत्राधिकार अंतर्गत OHE वायर की चोरी की घटना से संबंधित बरामद माल प्रकाश में आई तत्पश्चात पाए गए OHE तांबे तार की सत्यापन हेतु संबंधित विभाग को बुलाया गया और उनके द्वारा बरामद तार का निरीक्षण कर रेलवे में उपयोग होने वाला OHE का कांटेक्ट एवं कैटनरी वायर का सत्यापन करते हुए पुष्टि किया। रोके गए उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा मौके पर दो कागज प्रस्तुत किया गया मेनिफेस्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कल 2642 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप्ड मूल्य 23,38, 170 को गया से दिल्ली बुक किया गया था एवं E-way बिल के अवलोकनोंप्रांत पाया गया कि सप्लायर स्वस्तिक एंटरप्राइजेज 298 स्वस्तिक एंटरप्राइजेज vill-Pareo थाना बीहटा बिहार तथा प्राइवेट लिमिटेड खसरा no 44/24 शाहबाद दौलतपुर दिल्ली पाया गया। गया स्टेशन से एक गाड़ी महाबोधि एक्सप्रेस में लीज एसएलआर की बुकिंग लीज होल्डर द्वारा किया गया है जिसका एकमात्र प्रतिनिधि उपरोक्त व्यक्ति गया स्टेशन पर कार्य कर रहा है। तत्काल इसकी सूचना से Sr DSC/DDU&ASC/Gaya महोदय को अवगत कराया गया।
आगे जांच के क्रम में पाया गया कि दिनांक 12-13 /01/25 को RPF पोस्ट फतुहा (दानापुर मंडल) अंतर्गत OHE वायर की चोरी हुई है। जिसमें RPF पोस्ट फतुहा पर मामला संख्या 01/ 25 दिनांक 13/01/25 अंतर्गत धारा 03 आरपी यूपी एक्ट दर्ज किया गया है। मौके पर बरामद OHE तार कुल 2642 किलोग्राम को समय 14:30 बजे जपती सूची बनाकर जप्त किया गया। जिसकी सूचना से निरीक्षक RPF फतुहा को अवगत कराया गया। तत्पश्चात निरीक्षक RPF फतुहा एवं निरीक्षक सीआईवी RPF दानापुर अपनी टीम के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पहुंचे और उनके द्वारा भी रोके गए व्यक्ति से पूछताछ कर सत्यापन किया गया घटना की पुष्टि होने पर निरीक्षक प्रभारी RPF फतुहा द्वारा प्रथम दृष्टिया चरित OHE वायर की पुष्टि होने पर प्रस्तुति सह जप्ती सूची बनाते हुए गिरफ्तार सुधा उपरोक्त अभियुक्त एवं जप्तसुदा माल को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट फतुहा ले गए।

