गढ़वा धुरकी से एकबाल अंसारी की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11 :- गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन इस सभा का आयोजन अध्यक्ष साबिर अंसारी के नेतृत्व में हुई।जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में चंद्रशेखर भारती एवं सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे ,पर्यवेक्षक के समक्ष प्रबंधन समिति के 12 सदस्यों का चयन किया गया।जिसमे महिला छः एवं पुरुष छः का चयन किया गया। सभी 12 सदस्यों के द्वारा सर्व समिति से विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष इकबाल अंसारी, एवं संयोजिका,
सदरूण बीवी एवं उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार राम को चुना गया। पर्यवेक्षकों ने बताया कि बीआरसी के गाईडलाइन के अनुसार सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सदस्य एवं अध्यक्ष चयन के लिए प्रक्रिया पूरी पार्दर्शिता के साथ उपस्थित ग्रामीणों के हस्ताक्षर से किया गया है।इधर इकबाल अंसारी को सर्व समिति से निविरोध अध्यक्ष चुने जाने पर जहारुद्दीन अंसारी, अयूब अंसारी,मोईनुद्दीन अंसारी, पप्पू बैठा सहित लोगों ने माला पहनकर मुंह मीठा कराया गया।

