ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी-रोहतास एनएच पर बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत.




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बकुआ/रोहतास:-आज दिनांक 23-1-2025 दिन गुरुवार को  डेहरी-रोहतास एनएच पर बकुआ मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ढेला बाग गांव निवासी 42 वर्षीय अरविंद पाल के रूप में हुई। घटना उस समय घटी जब अरविंद पाल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर ही फिसल गई। घसीटाने के कारण बाइक में आग लग गई। घटना में गंभीर रूप से घायल अरविंद को स्थानीय लोगों ने ऑटो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।


वहीं, बाइक पर सवार तीनों युवक बलथुआ गांव के रहने वाले हैं। बाइक चला रहे प्रिंस कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी-रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया।


थानाध्यक्ष निकुंज प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post