ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अधिक से अधिक संख्या में सनातनी हिन्दुओं से सपरिवार भाग लेने की ,की गई अपील- आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के समस्त सनातनी हिंदुओं के तत्वावधान में कांडी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर तमाम सनातनी हिंदू समाज के लोगों से इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में शामिल होकर नटवर नागर लीलाधारी श्री कृष्ण कथा सुनने की अपील की गई है। आयोजकों में शामिल कांडी पंचायत के मुखिया विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि श्री राधा रानी जी की असीम कृपा एवं पितृ देवों के अतुलित आशीर्वाद से कण-कण में निहित श्री कृष्ण जी की लीलाओं के रसपान के लिए श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है।


सभी सनातनी हिंदुओं से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर श्री ठाकुर जी की लीलाओं से अवगत हों। गुरुवार को इस कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। सोन नदी से अभिमंत्रित जल लाकर कथा स्थल पर पवित्र कलशों को स्थापित किया। जबकि 24 से 28 जनवरी तक संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 तक प्रतिदिन श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित कुंज बिहारी शुक्ल के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जाएगी। यह कार्यक्रम टेंपल इन वॉटर (जल मंदिर) के प्रांगण में आयोजित किया गया है। जबकि 29 जनवरी 2025 को हवन यज्ञ, पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की सनातनी हिंदुओं से अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post