ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नेचर विलेज टड़वाँ में टड़वाँ प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दूसरे दिन का खेल जारी।

       



                              डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।         


                           


एटीएच न्यूज़ 11 :- नेचर विलेज टड़वाँ में टड़वाँ प्रीमियर लीग  टूर्नामेंट में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए  दूसरे दिन खेल का जबरदस्त संघर्ष जारी रहा। आज का उद्घाटनकर्ता डेहरी विधानसभा के समाज सेवी मनीष कुमार बबलू साथ में डेहरी विधान सभा के अन्य समाजसेवी पंकज कुमार, ग्राम पंचायत मझिआंव के मुखिया अनिल कुमार ग्राम पंचायत मझिआंव के पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह  एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया।


मैच के दौरान जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के खेल विभाग के प्रभारी प्रो. कन्हैया कुमार जी,NCC विभाग के प्रो . सचिदानन्द जी,एवम राधा शांता कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर सह पत्रकार अनिल कुमार का अतिथि के रूप सम्मान किया गया। मैच के आकर्षण का मुख्य केंद्र समाज को संदेश देने वाले नारा रहा। यह नारा पर्यावरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, शिक्षा , समरसता और जाति पाती के भेदभाव को मिटाने, रक्तदान और अंगदान के साथ साथ समाज़ में सद्भाव फैलाने के उद्देश्य से खेल मैदान के चारों तरफ लगाया गया है। ग्रामीण जनों ने यह भी बताया कि खेल का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं अपितु समाज में जागरूकता फैलाना और गांव को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगाया गया है।

आज के मुकाबले में दरिहट ने टीम 11 को तथा अमन11 ने रोमांचक मुकाबले में मझिआंव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।जबकि लीग मुकाबले में आयरकोठा ने  पडुहार को  सांसे रोक वाले मुकाबले में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। कल क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले के बाद सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।कल टड़वाँ प्रीमियर लीग के 14 वे सीजन के कौन होगा पता चल जाएगा।इससे पहले मैच का आंखों देखा हाल लाइव कॉमेंट्री के माध्यम से रोचक तरीके से उदय कांत चौधरी और दिलकिशोर कुमार अम्बुज तथा सत्येंद्र कुमार ने किया।नव वर्ष के मौके पर इस टूर्नामेंट को देखने के जनता की काफी भीड़ उमड़ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post