डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट.
सासाराम:- शहर के प्रतापगंज मोहल्ले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई .बताया जाता है कि प्रतापगंज मोहल्ले में एक पान की दुकान पर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसी क्रम में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है.हालांकि ,घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन समेत नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय अपने दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन प्रशासन पुलिस के आने से पहले हीं घटनास्थल से सभी लोग फरार हो गए. दरअसल आपसी विवाद में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना होने से इलाके में तनाव है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. इधर घटना को लेकर एसडीएम एवं नगर थाने की पुलिस भी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के थानों से भी काफी संख्या में पुलिस बल बुला लिए गए हैं.
वहीं घटना को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है. जिसको लेकर घटनास्थल पर एसडीएम आशुतोष रंजन एवं नगर थाने की टीम मौजूद है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
