ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

48 घंटे के अन्दर हत्या कांड में संलिप्त दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार:- एसपी सीटी .




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-13/01/2025 के रात्रि में विष्णुपद थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लखनपुरा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुपद थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।

 इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-14/01/2025, धारा-103 (1)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया तथा साथ ही डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था .


गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष, विष्णुपद थाना को सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में संलिप्त अभियुक्त प्रदुमन कुमार रोहतास जिला के नौहटा थानान्तर्गत ग्राम बलंजा में अपने ससुराल में छीपा हुआ है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं पुछताछ हेतु उक्त गठित विशेष टीम रोहतास जिला के नौहटा थानान्तर्गत ग्राम बलंजा पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर अपना नाम-पता प्रदुमन कुमार, पि० स्व० गिरजा केवट, सा० लखनपुरा, थाना विष्णुपद, जिला गया बताया।


 तत्पश्चात् पकड़ाए अभियुक्त प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार कर विष्णुपद थाना लाया गया।

पकड़ाए अभियुक्त प्रदुमन कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रयोग किए गए 01 देशी कट्टा,01 खोखा एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पुनः पकड़ाए व्यक्ति से प्राप्त सूचना के आधार पर तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर गुड्डु कुमार, पि० राजनबिन्द, सा० लखनपुरा, थाना विष्णुपद, जिला गया को मानपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभुिक्त प्रदुमन कुमार ने पुछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बातया कि मृतक व्यक्ति से पैसे लेन-देन को लेकर बहस हुई थी। इसी बात को लेकर आवेश में आकर अपने एक सहयोगी से कट्टा माँगकर फायरिंग कर दिए। जिससे उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post