ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अम्बा थाना क्षेत्र किशुनपुर गांव के बधार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की संदेह।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 03/01/2025 शुक्रवार की सुबह अंबा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार से एक युवक की शव बरामद। मृतक युवक की पहचान किशुनपुर गांव निवासी योगेंद्र मेहता के 17 वर्षीय पुत्र सुभाष मेहता के रूप में हुई । मृतक के चाचा उपेंद्र मेहता ने बताया कि मृतक गुरुवार की रात्रि सात बजे घर से बाहर गया था परन्तु सुबह तक घर नहीं आया। शुक्रवार की सुबह वे अपने गांव से उत्तर दिशा में लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर अपने सब्जी की खेत में पालक काट रहे थे। कुहासे के कारण ज्यादा दूर तक देखना संभव नहीं था। इसी दौरान उनकी छोटी बेटी सौम्या खेलते हुए घटनास्थल की तरफ चली गई। वापस लौट कर उसने खेत में काम कर रही अपनी मां से पेड़ पर कुछ टंगे होने की बात बताई। बच्ची की बात सुनकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचें और युवक की शव को पेड़ से लटका देख चित्कार उठें। उनके रोने चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  उपेंद्र मेहता ने बताया कि मृतक को उसी के गमछे और मफलर के सहारे बेर के पेड़ से लटकाया गया था।  उन्होंने किसी पर संदेह होने की बात नहीं कही परंतु हत्या की संभावना जताई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post