थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .
AATHNEWS 11 GROUP LALGANJ -बस्ती जिले के कप्तानगंज के हरदीखास गांव में दबंगों द्वारा दिन दहाड़े मकान को तोड़कर पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को हरदीखास निवासिनी प्रेमा देवी पत्नी झिनकान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा का गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में प्रेमा देवी ने कहा है कि उसके जेठ रामऔतार के बाल बच्चे नहीं थे, उसने सपरिवार उनकी सेवा किया तो उन्होने अपनी चल अचल सम्पत्ति की वसीयत उसके नाम पर दिया था जिसकी वरासत हो चुकी है। गांव के राम चन्दर पुत्र चैतू और राम प्रकाश घर के पश्चिम की जमीन पर कब्ज कर लेना चाहते हैं ।
पुलिस चौकी पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। प्रेमा देवी ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उसके परिवार के जान माल के रक्षा कराया जाय।
मामले में पुलिस की माने तो प्रेमा देवी के विपक्षी राम चंद्र द्वाjरा मकान बनाने को लेकर मंडलायुक्त को दिए गए पत्र के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार द्वारा मामले को की जांच राजस्व टीम के साथ की गई।
उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है, पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है। इसके लिए मौके पर पुलिस की उपस्थिति बनी रही।

