ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप के पिता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन.




सासाराम:-क्रिकेट के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आकाशदीप ने एक नई पहल की है। आकाशदीप अपने गृह जिले में टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता कराकर जिले के उभरते खिलाड़ियों को आगे लाने का लगातार प्रयास कर रहें है और इसी के तहत आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आकाशदीप ने रोहतास जिले में टी 20 क्रिकेट मैच का शुरुआत किया। आकाशदीप अपने स्वर्गीय पिता रामजी सिंह के नाम पर पिछले करीब 4 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता कराते आ रहे हैं। इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता का  आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है जिसका क्रिकेटर आकाशदीप द्वारा गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया गया।


दरअसल रोहतास के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप के आते हीं उत्सव का माहौल हो गया और वहां उपस्थित लोगों ने उनके सम्मान में जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रज्ञा निकेतन विद्यालय के प्राचार्य संजय त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने क्रिकेटर आकाशदीप के सम्मान में कार्यक्रम को संबोधित किया तथा उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित हुए।

वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आकाशदीप ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में कहा कि कठिन संघर्ष, जुनून एवं अनुशासन से आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एबी क्रिकेट अकादमी क्रिकेट प्रतिभाओं के हित में बेहतर कार्य कर रही है और मैंने देखा है कि यहां के खिलाड़ी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में टीवी पत्रकारों के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई।


इसी क्रम में क्रिकेटर आकाशदीप ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। क्रिकेटर आकाशदीप ने ग्राउंड पर क्रिकेट खिलाड़ियों को कुछ गेंदें भी फेंकी और खिलाड़ियों को क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

 टूर्नामेंट स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में 12 जनवरी से एसपी जैन कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुआ और 26 जनवरी तक चलेगा।15 दिनों तक चलने वाले इस टी 20 क्रिकेट मैच में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी और विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post