ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में सासाराम बंद कर किया प्रदर्शन.



सासाराम:- बीपीएससी 70वीं रि- एक्जाम खाद की कालाबाजारी पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बिहार बंद के आहवान पर रोहतास जिले के पप्पू यादव समर्थको ने प्रदर्शन किया।बंद का नेतृत्व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी ,लालसाहेब सिंह ने संयुक रूप से किया।

पप्पू यादव समर्थक लाल साहेब सिंह ने बताया कि छात्र युवा किसान विरोधी सरकार है। एक तरफ बिहार के प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता होने से बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेत में नहरों का पानी नहीं पहुंचना तथा फसलों के लिए खाद के कालाबाजारी होना,दोगुने दाम पर खाद बिकना किसानों के साथ नाइंसाफी है।


 ऐसे में बिहार राजधानी में राजमहल में बैठ कर छात्रों, युवाओं, किसानों के साथ अन्याय करने वाली एनडीए सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  बीपीएससी छात्रों के मांगो के समर्थन में धरना,अनशन,पुतला दहन,चक्का जाम आदि आंदोलन हुआ सरकार जब छात्रों की मांगो को अनसुनी कर दी तब इस गूंगी बहरी सरकार के बिहार बंद के माध्यम से सरकार तक छात्रों, युवाओं, किसानों की मांग को पहुंचना पड़ रहा है।

 इस दौरान विनोद सिंह यादव, सागर यादव, मनीष कुशवाहा,धनजी यादव,राहुल कुमार,महमूद आलम,समीर,काशी यादव, विजय बैठा, अजित राम, रंगनाथ सिंह, सोनू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post