ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुंबई मे जन्मदिन की पार्टी में पहुंच दिया आशीर्वाद, जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष.



उत्तर प्रदेश:- जौनपुर जिले मछली शहर तहसील के बरईपार गांव निवासी मशहूर बिजनेसमैन कलीम गौसी शेख के पुत्र शैफ के जन्मोत्सव को मुंबई के चेंबूर इलाके में एक होटल में संपन्न हुआ।यह उनके पुत्र का छठा जन्म दिवस है वही इस में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, बॉलीवुड के लोगों के साथ सामाजिक लोग और मुंबई के नामी लोग भी शामिल हुए वही उत्तर प्रदेश से भी दर्जनों लोगों ने उक्त पार्टी में शिरकत किया था,मशहूर कॉमेडियन किंग एहसान कुरैशी भी शामिल हुए और अपने हास्य-व्यंग्य से लोगों के को खूब हंसाया।


इस मौके पर कलीम शेख ने बताया कि वह हर साल अपने पुत्र शैफ  का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं ।इस मौके पर मुख्य रूप से जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ,प्रदीप कुमार यादव ,कलीम शेख के पिता गौसी  शेख ,मेराज अहमद, अनवर अली आदि उपस्थित रहे सभी लोगों ने सैफ के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना कीl

Post a Comment

Previous Post Next Post