ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा कल से, रोहतास में बनाये गये 61 परीक्षा केंद्र-पढ़े खबर कहाँ।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम /रोहतास:-आज दिनांक 16-02-2025 दिन रविवार  जिले में 17 से 25 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में इस वर्ष प्रथम पाली में 26067 तथा द्वितीय पाली में 25899 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डीएम उदिता सिंह ने स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्राधीक्षकों और गश्ती दंडाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। डीएम ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा है। बताया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय सुबह 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी सुबह 09 बजे तक व द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय दोपहर दो बजे से 30 मिनट पूर्व यानी 01.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बताया कि प्रथम पाली के लिए निर्धारित समय 9.30 बजे से एक घंटा पूर्व यानी 08.30 बजे से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं द्वितीय पाली के लिए निर्धारित समय दो बजे से एक घंटा पूर्व यानी दोपहर एक बजे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगी। बताया कि सभी परीक्षार्थी समय का ख्याल रखते हुए पहले पहुंचने की कोशिश करें। कदाचार रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की जाएगी। बारकोडिंग सिस्टम का भी उपयोग किया जाएगा। जोनल, सुपर जोनल, स्टैटिक और उड़नदस्ता दल के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केंद्र में तैनात कर्मियों को भी मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले वीक्षकों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास भी सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post