ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चार अलग-अलग कार शोरूम में चोरी करने का प्रयास हुवा विफल -पढ़े खबर कैसे ?





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -आज दिनांक 16/02/2025 को गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बीते रात्रि चार अलग-अलग कार शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एक जिलास्तरीय टीम का गठन किया और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अन्य पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया और FSL, डॉग स्क्वायड एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थलों पर निरीक्षण के लिए बुलाया गया। उन्होंने इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु गठित विशेष टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विशेष टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में आसूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर, इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गस्ती डायल 112 में तैनात पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें और अधिक सजग एवं प्रभावी गश्ती करने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post