ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

8 मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों के साथ सचिव ने की बैठक

.



संजय तिवारी की कलम से .


सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अनुज कुमार जैन के निर्देशानसार दिनांक 08 03 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर सासाराम अनुमडलीय न्यायालय बिक्रमगंज एवं डिहरी -ऑन-सोन में होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास के सचिव श्रीमती सुरभी श्रीवास्तव के प्रकोष्ठ में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि आप सभी अपने मुख्य बैंक एवं अधिनस्थ शाखाओं से ऋण धारकों को अधिक से अधिक नोटिस निर्गत कराये एवं पक्षकारों के साथ सहानुभुति पुर्वक व्यवहार करते हुए अधिक से अधिक मामलों के निष्यादन में अपना सहयोग करें। मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया सहित कई अन्य बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post