संपादक डॉ मदन मोहन की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -दिनांक 19/2/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत गया पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर आसूचना संकलन एवं कुख्यात आरोपपत्रित आदतन अपराधकर्मियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 19/02/2025 को गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूट की योजना बनाया जा रहा है वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदशन में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमे डोभी थानाध्यक्ष, डोभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम (SIT) डोभी थानान्तर्गत चतरा मोड़ के पास बुधनी बाजार स्थित एक घर में छापामारी करने पहुँची तो कुछ अपराधकर्मी पुलिस बल को देखकर दिवाल कुदकर भागने लगा तथा 01 अपराधकर्मी (अमन पासवान) को वही पकड़ लिया गया। भाग रहें अपराधकर्मियों में से धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस बल पर कुल 05 राउंड फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा उक्त अपराधकर्मियों पर 04 राउंड फायर किया गया। जिसमें भाग रहे अपराधकर्मी धर्मेन्द्र कुमार के दोनों परो में गोली लग गई।तत्पश्चात् गोली लगे अपराधकर्मी को पुलिस अभीरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना पुरा नाम-पता 01. धर्मेन्द्र पासवान, पि० राजेश पासवान, सा० कमलबीगहा, थाना गुरूआ, जिला गया बताया। जिसे तुरंत ही ईलाज हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया तथा पकड़ाए एक अन्य अपराधकर्मी ने अपना पुरा नाम-पता 02 अमन पासवान, पि० कमलेश पासवान, सा० लेमबोगड़ा, थाना बहेरा, जिला गया बताया। पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो (01) धर्मेन्द्र कुमार के पास से 01 पिस्टल एवं 01 मोबाईल फोन तथा (02) अमन पासवान के पास 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरिक्षण किया गया तथा इस कांड का अधतन समिक्षा कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इस कांड में गठित विशेष टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को भी अग्रीम अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया गया। पकड़ाए अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि ये लोग लूट डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से एकत्रित हुए थे। इस संबंध में डोभी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है लूट डकैती जैसी बड़ी घटना को कारित होने से पूर्व ही, इन अपराधकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता।
धर्मेन्द्र पासवान,पि० राजेश पासवान, सा० कमलबीगहा, थाना गुरुआ,अमन पासवान,पि० कमलेश पासवान, सा० लेमबोगड़ा, थाना बहेरा, दोनों जिला गया।
धर्मेन्द्र पासवान का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार गुरुआ थाना कांड सं0 148/21, दिनांक 04/07/2021, धारा 392 भा०द०वि० । 02. गुरूआ थाना कांड सं0 176/21, दिनांक 16/08/2021, धारा 392 भा०द०वि० ।
अमन पासवान का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार।
शेरघाटी (बहेरा) थाना काड सं0 1187/23, दिनांक 24/11/2023,धारा147/148/149/307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
समान बारामदगी :-
देशी पिस्टल-01
देशी कट्टा-01
मोबाईल-01