संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-16/02/25 को यात्री अथर्व मिश्रा, उस-20 वर्ष पिता-विनोद कुमार मिश्रा, पता-पारा लखनउ, थाना-पारा, जिला-लखनउ,3050 गाड़ी सं0-15734 फरक्का एक्स० में लखनऊ रेलवे स्टेशन से सवार होकर चिहटा तक यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान वे अपने गन्तव्य स्थल रेलवे स्टेशन बिहटा में उतर गये, परंतु इनका एक ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छुट गया। इस संबंच इनके द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष, पटना जं० को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर राजकीय रेल पुलिस, पटना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना जं० पर उक्त गाड़ी से ट्रॉली बैंग को बरामद कर राजकीय रेल याना पड़ना जं० में रखा गया। ट्रॉली देश बरामदगी की सूचना उक्त यात्री को दिया गया। सूचना पाकर आये यात्री को पहचान कराते हुए ट्रॉली बैंग सही सलामत सुपूर्द किया गया। यात्री द्वारा पटना रेल पुलिस को आभार व्यक्त किया।
यात्री रिना देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पति-धन्जी सिंह, ग्राम खडगपुर, थाना-खड़गपुर (गोलबाजार), जिला-प० मेदनीपुर (पं० बंगाल) गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-एल०टी०टी० एक्सप्रेस से हावड़ा से सासाराम के लिए अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्री द्वारा बताया गया कि यात्रा के क्रम में गाड़ी सासाराम पहुँचने के उपरान्त सासाराम पर उतर गये, परन्तु भूलवश अपना ट्रॉली बैग उक्त गाड़ी में ही छोड़ दिये। उक्त ट्रॉली बैग में सोने का कंगन 01 जोड़ी, सोने का कान का झुमका 01 जोडी, मंगलसुत्र, सोने का ज्युतिया, सोने का सिकड़ी, मंगटिका, चांदी का पायल 01 जोड़ी एवं 8000/- रूपये नगद (कुल अनुमानित राशि लगभग 05 लाख से उपर) था। उक्त सूचना पर राजकीय रेल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रॉली बैग को राजकीय रेल थाना सासाराम द्वारा बरामद कर लिया गया। तत्पश्चात यात्री को ट्रॉली बैग बरामदगी से संबंधी सूचना दिया गया। सूबना पाकर यात्री रेल थाना सासाराम आये जिसे ट्रॉली बैग एवं उसमें रखे सभी ज्वेलरी का पहचान कराते हुए सही सलामत सभी सामग्री सहित ट्रॉली बैग सुपूर्द किया गया। यात्री रिना देवी द्वारा राजकीय रेल जिला पुलिस पटना का आभार व्यक्त की।