संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध कार्यों संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में
दिनांक 19-20/02/2025 के रात्री में गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत पीपरपाती में कुछ लोगों के द्वारा जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष कोतवाली एवं सिविल लाइन थाना, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।
उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोतवाली थाना अंतर्गत पीपरपाती पहुंचकर किराए के मकान रह रहे एक व्यक्ति के घर छापामारी की गई।
उक्त व्यक्ति के कमरे का विधिवत तलाशी लिया गया तो कमरे के अंदर रखे एक बैग एवं एक झोले से 01 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपया का नोट बरामद हुआ। जांचोपरांत उक्त बरामद सारा कैश सही पाया गया।पकड़ाए अभियुक्त ने बरामद कैश के संदर्भ में कोई संतोस प्रद जवाब नही दिया तथा पुछताछ के क्रम में बताया कि ये सारा पैसा हवाला का है, जिसे अपने मालिक के कहने पर लेकर आए हुए थे।तत्पश्चात विधिवत जप्ति सूची बनाकर बरामद कैश के साथ उक्त व्यक्ति को कोतवाली थाना लाया गया तथा अग्रतर कार्रवाई हेतु उक्त व्यक्ति को आयकर विभाग (पटना) के अधिकारियों को सुपर्द कर दिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता।
सुनिल शर्मा, पि० बजरंग लाल शर्मा, सा० बिना बेसर, थाना राजलदंग, जिला चुरू
(राजस्थान)
बरामदगी :-
01 करोड 6 लाख 28 हजार 900 रुपया।