गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
कांडी :- प्रखंड मुख्यालय स्थित टेंपल इन वॉटर - सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस मौके पर 9 कुंडीय महायज्ञ व भगवान भास्कर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए छठ पूजा एवं सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष कृष्णा बारी ने कहा कि कांडी के ऐतिहासिक पोखरा के बीच में टेंपल इन वॉटर - यानि सूर्य मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित सूर्य मंदिर में सूर्य भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नौ कुंडीय महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का विराट आयोजन किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी 2025 को विराट कलश यात्रा व उसी दिन मंत्र शक्ति से अग्नि देव का प्राकट्य एवं अग्नि प्रवेश होगा। पहली मार्च को जलाधिवास, 2 मार्च को अन्नाधिवास एवं फलाधिवास, 3 मार्च को मिष्ठानाधिवास, 4 मार्च को पुष्पाधिवास एवं घृताधिवास, 5 मार्च को नगर भ्रमण, शैय्याधिवास तथा द्रव्याधिवास तथा 6 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा एवं महापुर्णाहुति होगी। जबकि 7 मार्च को प्रसाद वितरण तथा भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। कहा कि प्रतिदिन 3:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा कही जाएगी। विद्वान कथाकारों में विश्व विख्यात भागवत भ्रमर आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज एवं पंडित कुंज बिहारी शुक्ल का नाम शामिल है। वहीं काशी धाम के आचार्य सौरभ जी एवं वहीं के अमित कृष्ण जी यज्ञाचार्य होंगे।
