ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटी घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दे -- अरुण यादव ..

 



संजय तिवारी की रिपोर्ट। 


पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दौरान हुई कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हुए कहा कि सरकार की कुव्यवस्था, बदइंतजामी और लचर भीड़ प्रबंधन के कारण ही इस तरह की घटना घटी है। यह सरकार जनित घटना है।जिसके कारण कई लोगों की असामयिक मौतें हुई। इसके लिए केंद्र सरकार और डबल इंजन वाली दिल्ली सरकार दोषी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना का नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री पद से अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। राजद प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दौरान मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख रुपया और घायलों को 5-5 लाख रुपया मुआवजा राशि देने की मांग की है। साथ ही बिहार सरकार से बिहार के भगदड़ मरने वाले लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया और घायलों को 2-2 लाख रुपया मुआवजा राशि देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post