ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ई रिक्शा चालक ने मारपीट कर युवक को किया जख्मी-जाने क्यों ?




संजय तिवारी की रिपोर्ट। 


करगहर (रोहतास)- मोटरसाइकिल से अपनी पुत्री को लेकर जा रहे अरुण कुमार सिंह पिता हरिशंकर सिंह ग्राम घोरडीहा को बड़की खराडी स्टैंट पर ई रिक्सा चालक बिक्की कुमार पिता रमेश सिंह ग्राम सोनवर्षा ने ई रिक्शा से धक्का मार दिया जिससे मोटर मोटरसाइकिल सवार रोड पर गिर गए। जब वे उठकर डांट फटकार करने लगे तो ई रिक्शा चालक ने गाड़ी से लोहे का रड निकाल कर उनके सर पर प्रहार कर दिया और मोटरसाइकिल सवार वहीं पर लहू लहुलुआन हो कर गिर पड़े। जिसे देखकर ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में प्राथमिक उपचार कराया। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post