ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।



कच्छवां - कच्छवाँ स्थित थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता सीईओ अंचला कुमारी एवं इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण  ने संयुक्त रूप से की  इंस्पेक्टर ने बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिन खासकर पूजा-पाठ, विसर्जन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष ध्यान दिया जाएगा। पूजा कमेटी को इसकी पूरी जानकारी पूर्व में ही देनी होगी। इसके साथ ही कच्छवाँ थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने सभी पूजा समितियों और स्थानीय संगठनों से अपील किया कि वे आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और शांति व्यवस्था में सहयोग दें। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह वार्ड सदस्य सुनील यादव एवं सरोज राम, राशन डीलर राजाराम, शिवम कुमार उर्फ साहुल कुमार, टुनटुन चौरसिया, सदस्यों, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं डीजे संचालकों के साथ शांति  समेत दर्जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post