ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने खड़ी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर से दो की मौत.




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



शिवसागर/रोहतास :-आज दिनांक 12-02-2025 दिन बुधवार को शिवसागर थाना क्षेत्र में घोरघट गांव के समीप एनएच-2 पर आज  सुबह ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। इसमें 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से 2 लोगों को रेफर भी कर दिया गया है। मृतकों में 45 साल की लक्ष्मी चक्रवर्ती और 42 साल की जीतू दास शामिल है। घायलों ने कहा कि वे लोग प्रयागराज से बंगाल जा रहे थे। इस दौरान घोरघट गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से पिकअप टकरा गई।

घायल पल्लव बनर्जी ने आगे कहा कि वे लोग महाकुंभ गए थे। वहां से बंगाल के नार्थ परगना जा रहे थे। घायलों में उज्जवल दास, इंदू दास, पल्लव बनर्जी, रंजन घोष, त्रिसा दास शामिल है। उनके साथ दो ड्राइवर भी थे, उमर फारूक और अंसार अली। वे दोनों भी घायल है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोग सदर अस्पताल लाए गए थे। एक महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें रेफर किया गया है। शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि खड़े ट्रक और पिकअप में टक्कर हुई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post