ATHNEWS 11 :-आज दिनांक 12-02-2025 को डालमियानगर के मथुरा पुर कालोनी के दुर्गा मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार की एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें हरिद्वार से ज्योति कलश रथ यात्रा के शुभ आगमन पर भव्य स्वागत एवं नगर भ्रमण पर विस्तार से विचार -विमर्श किया गया।जिसकी अध्यक्षता भगवान शर्मा ने किया।इस गोष्ठी में निम्न बन्धु उपस्थित हुए,हरेश जी जिला ट्रस्टी, शिवकुमार जी मुख्य ट्रस्टी चेतना केंद्र, अखिलेश जी परिवाचक,धीरज कुमार, ऋषि कुमार,आकाश कुमार, राणा गोस्वामी, प्रकाश श्रीवास्तव,अवध बिहारी राय, रजनी देवी,देव मुनी देवी,बिराजो देवी, सिपाही चौधरी, चन्दन कुमार सिन्हा, अरूण कुमार (पिन्टुजी), उमेश सिंह। गायत्री परिवार की समर्पित महिला गोदावरी चाची जी की श्रीगुरूदेव के श्री चरणों में गमन पर दो मिनट का मौन रखा गया एवं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया।
डालमियानगर के मथुरा पुर कालोनी के दुर्गा मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार की गोष्ठी का हुआ आयोजन।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
