दानापुर (पटना) -दानापुर विधानसभा क्षेत्र में आज प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव के नेतृत्व में दानापुर बीबीगंज हनुमान मंदिर के पास कार्यकर्ताओं के साथ में प्रदेश दिल्ली विधानसभा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर एवं एक दुसरे को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़े और गांजे बाजें के साथ में दिल्ली जीत का दानापुर में भाजपा सनोज यादव के साथ में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि दिल्ली तो अभी झांसी है अब बिहार की बारी है। दिल्ली की महान जनता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं उनके चेहरे पर जनता ने मोहर लगाई है और देश और दुनिया एवं दिल्ली के लिए आई कौन एवं दिल के धरकन है पीएम मोदी जी और नरेंद्र मोदी के ताकत के सामने विरोधी बौना साबित हुई। सनोज यादव ने कहा कि दिल्ली भ्रष्टाचारी सरकार को जनता ने उखार कर फेंक दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास वाली सरकार पर लोगों ने भरोसा जताया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव पूर्व विधायक आशा सिन्हा, आशा देवी, विजय जयसवाल, मंडल अध्यक्ष शशी सोनार, ब्रजेश कुमार सिंह, गुंजन जयसवाल, मंटु यादव, मुन्ना कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News