ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टोटी प्रखंड के टूंडूहुटु में विकल्प मल्टीमीडिया एवं एसबीआई के द्वारा किया गया मेघा कैंप का आयोजन ।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


टोटी /बालूमाथ :-  आज दिनांक 07/02/2025 दिन शुक्रवार  को विकल्प मल्टीमिडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मेघा कैंप का आयोजन कर ग्रामीण जनता खोला गया ।निशुल्क ज़ीरो बैलेंस में खाता एवं  किया गया बीमा। विल्कप मल्टीमिडिया के जिला कॉर्डिनेटर चंदन कुमार सिंह  के द्वारा लोगो को यह जानकारी दी गई। कि आप अपने नजदीकी  किसी भी  एस बी आई  सी एस पी जाकर  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभा ले सकते।  एवं जीरो बैलेंस में खाता खुलवा सकते है।


साथ ही उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में यह कहा कि भारत के हर नागरिक को इन कल्याणकारी बीमा  योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।  साथ ही कैंप के अन्य सहभागियों ने भी अपने -अपने सम्बोधन में लोगो से अपील किए।मौके पर जिला कॉर्डिनेटर  चंदन कुमार सिंह  जिला कर्यालय सेक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा, सी एस पी धारक जुली मोनालीसा ,दानिश आलम ,आशिफ़ इक़बाल ,मोफीदा परवीन , राकेश रौशन , एम डी सरवर  ,आदर्श कुमार सहित   सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post