ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तो क्या गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट में तलाश रही जमीन?



सासाराम (रोहतास)- काराकाट लोकसभा क्षेत्र के ओबरा जमहोर में एस एल पी इंटर क्लासेस संस्थान में मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी जगत के चर्चित गायक पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह को बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ स्वागत किया गया और दाऊदनगर के लाल मार्केट मे जनता जनार्दन के बीच मिलन सह सम्मान समारोह में सम्लित हुई। पत्रकारों से बात करते हुई ज्योति सिंह ने साफ शब्दो में कहा कि यहाँ की जनता द्वारा बहुत ही आशीर्वाद और प्यार मिला है। मैं तहे दिल से सभी को धन्यवाद करती हूँ। उन्होंने यह भी बताया कि अभी लोगो के बीच जन सम्पर्क का कार्य चल रही है। चुनाव में मै किसी न किसी पार्टी से चुनाव लड़ूंगी लेकिन काराक़ाट के कौन से विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरूँगी अभी तय नहीं हुआ है। अभी कुछ पार्टी से बात चीत चल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि जैसे ही मेरी बात पार्टी से सहमति राय बन जाएगी तो हम खुद लोगो के समक्ष इस बात को रखेंगे लेकिन जल्द ही किसी न किसी पार्टी का सिम्बोल मिलने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में कई अन्य समाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सुमित कुमार सिंह, अंकित पांडेय, अम्बुज सिंह, अंकित कुशवाहा, विक्रम सिंह, प्रेम कुमार सिंह आदि के द्वारा भब्य तरीके से सम्मान के साथ स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post