ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डीएम के आदेश पर एसडीओ पीडीएस डीलरों की दुकान जांच कर कार्रवाई नहीं करते समिति सदस्यों ने लगाया आरोप।



सासाराम (रोहतास) -पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनुमंडल अनुश्रवण समिति के 6 नामित सदस्यों की औपचारिक बैठक शुक्रवार को अंबेडकर पथ तकिया में हरिवंश मोती राज कुटीर में सदस्य राजेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नामित सदस्यों सहित स्थानीय लाभुकों ने भी अपनी बात रखी। नामित सदस्य दिनेश चंद्रवंशी ने बैठक में प्रस्तावित एजेंडा डीएम  उदिता सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में पीडीएस डीलरों की जांच गहनता से करने का दिया गया। आदेश को एसडीओ द्वारा फाइलों में दबाकर रखने पर सदस्यों में आक्रोश व्यक्त किया है और सरकार के आदेशानुसार अनुमंडल अनुश्रवण समिति की प्रत्येक माह बैठक बुलाने का अधिकार एसडीओ को प्राप्त है। पर एसडीओ द्वारा चार-चार माह तक बैठक नहीं बुलाने पर भी सदस्यों में आक्रोश व्यक्त किया है। इधर बैठक में शामिल लाभुकों  में रामायण शर्मा ने स्थानीय डीलरों पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो राशन देने का प्रावधान है लेकिन डीलर प्रति यूनिट 4 किलो ही राशन देते हैं। एसडीओ को लिखित सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इधर राज्य व्यापी पीडीएस डीलरों ने राशन उठाओ कर हड़ताल पर चले जाने से लाभुक भुखमरी के कगार पर हैं।


नामित सदस्य राजेंद्र पासवान ने पंजाबी मोहल्ला, चूना भट्ठा, बौलिया सासाराम अनुज्ञप्ति संख्या 39/007 डीलर उमेश कुमार सिंह मशीन नंबर 123440 0100348, कुमारी रंजनी राज डीलर अनुज्ञप्ति संख्या 35/2020 आदर्श कॉलोनी बौलिया रोड सासाराम मशीन नंबर 123400100715 एवं सासाराम वार्ड नंबर 31 अनुज्ञप्ति संख्या 34/2020 पीडीएस डीलर आकाश कुमार चौरसिया, डीलर मोतीलाल वार्ड संख्या 30 एवं अनामिका कश्यप, केशव प्रसाद डीलर पर डीएम द्वारा राशन दुकानों की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है लेकिन एसडीओ फाइल को दबा कर रखे हैं। बैठक में राजीव कुमार सिंह, हसीमुद्दीन अंसारी और श्याम कुमार ओझा शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post