ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दो बाइक सवार की हुई आपस में टक्कर से एक बाईक सवार का पैर हुवा चकनाचूर, अस्पताल रेफर।




महराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 :-महराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत शिकारपुर चौराहे पर दो वाहन चालक आपस में टकराए जिसमें हीरो होंडा(UP 56Ak 9168)वाहन चालक गोविंद यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ग्राम सभा दरौली टोला अजमतपुर निवासी का पैर चकनाचूर हो गया। एक पल्सर वाहन (UP 5 6AH 5473) चालक को भी को चोटे आई.  सूचना पर शिकारपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे ,दोनों घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। इसी बीच पल्सर वाहन चालक मौका पाकर अस्पताल से भाग निकला। गोविंद यादव की नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने बीआरटी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने पल्सर तथा हीरो होंडा दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post