ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुख्यमंत्री से लगायत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


लालगंज, बस्ती - लालगंज थाना क्षेत्र की उजियान पुर गांव निवासी विद्या पत्नि इंद्रजीत ने मुख्मंत्री से लगायत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुकी है। लेकिन दबंगों के आगे उस पीड़िता की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिस न्याय पाने के लिए वह आज भी दर दर की ठोकरें खा रही है।


  दिए गए शिकायती पत्र में विद्या देवी पत्नि इंद्रजीत ने लिखा है। की मै अनुसूचित जाति की धोबी महिला हू प्रार्थिनी अपनी आबादी की जमीन पर लगभग 50 वर्षों से काबिज है। जो मोके पर पूरा आबादी है और चारो तरफ से मकान बना हुआ है। उसी जमीन की पैमाइश करने के लिए दिनांक-18-12-24 को नायब तहसीलदार कुदरहा बीर बहादुर सिंह क्षेत्रीय लेखपाल अनिल प्रजापति वो हलका कानूनगो गये थे। जब हमने पूछा कि किस चीज की पैमाइश हो रही है। तो नायब तहसीलदार द्वारा यह गुस्से में कहा गया कि तुम्हारे आबादी की जमीन की है। जब हमने पूछा कि आबादी जमीन की पैमाइश नहीं होती है तो विपक्षी शिव नरायन तथा हमारे गांव के आशीष श्रीवास्तव द्वारा यह कहा गया कि हम आज सभी कर्मचारियों को खरीदकर पैसा देकर लाये हे। और आज पैमाइश कराकर धोबईन की जाति तुम्हारा घर उजड़वाकर ही छोडेंगे। जब हम प्रार्धिनी ने इसका विरोधा किया तो नायब तहसीलदार कुदरहा  बीरवहादुर सिंह व हलका लेखापाल कानूनगो ने हम प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गाली देने लगे। और जाति सूचद शब्दों का प्रयोग दिये। उसी बीच विपक्षी शिवनरायन द्वारा हम प्रार्धिनी के पीठ पर एक लात मारे जिससे प्रथिनी जमीन पर गिर गयी और गिरने से प्रार्थिनी के सिर मे कोटें आई। प्रार्थिनी जब चोटहिल हो गयी उसी का फायदा उठाकर नायव  तहसीलदार द्वारा यह कहा गया कि तुम इनकी घर छप्परपोश मकान गिराकर वब्जा कर लो।


 विपक्षी द्वारा मौका पाकर हम प्रार्थिनी का मकान के ईट की दीवाल गिरा दिएं और नायब तहसीलदार द्वारा यह कहा गया कि यदि तुम ज्यादा बोलोगी और कहीं शिकायत करोगी तो तुम्हें जेल भेजवा दूंगा। जिसकी शिकायत पहले दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बात को लेकर दिनांक 04-01-025 थे शिव नरायन पुत्र राम गोपाल समय करीब 8:00 बजे सुबह जब प्रार्धिनी अपना छप्पर को सही कर रही थी, तभी उसी बीच में विपक्षी शिव नरायन द्वारा आकर हमारे छप्पर व टाटी वो ईट की दीवाल को पुनः गिरा दिएं और कुछ ईटा उठा करें फेक दिये थे। और घर  में घुसकर सामान उठा कर ले जाने लगे। प्रार्थिनी ने जब इत सका विरोध किया तो विपक्षी के परिवार शिव नरायन पुत्र राम गोपाल, नन्दलाल शिवनरायन और गायत्री पुत्री शिवनरायन और प्रेमा देवी पत्नी शिव नरायन द्वारा हम प्रार्थिनी को गाली गुप्ता देने लेंगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके जान से मार डालने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत करने पार्थिनी पुलिस चौकी कुदरहा गयी तो वहां पर चौकी इंचार्ज ने हमारी एक बात भी नही सुनी और हमें वहाँ से भागा दिया गया। जब हम चौकी से आ रहे थे तो कुदरहा बाजार में नन्दलाल पुत्र शिव नरायन ने हमें रोक लिया ओर यहाँ, पर हमको मादर चोद धोबी की जाति साली, रंडी पतुरिया, शिकायत करोगी जब हमने इसकी शिकायत करने लालगंज थाने पर पहुंची तो वहां पर विपक्षी शिव नरायन पहले से ही मौजूद था। थानाध्यक्ष द्वारा हम प्रार्थिनी की कोई बात नहीं तुमी गयी और हम प्रार्थिनी व विपक्षी शिव नरायन कौ धारा-170, 126, 135 बी ०एन०एस०एस० की धारा में चालान कर दिया गया।


जब हमको थाने के लोग लेकर न्यायालय पहुँचे तो वहां पर विपक्षी को छोड़ दिया गया और रहम प्रार्थिनी को जेल भेजवा दिये। प्रार्थिनी का जब जमानत हुआ तो प्रार्थिनी अपने घर गयी। तब विपक्षी द्वारा यह धमकी दिया जा रहाँ है। की अबकी बार साली मारकर फेकवा दूंगा, तब जाकर सकून मिलेगा और तुम्हारे सारे जमीन पर कब्जा कर लेगें। प्रार्थिनी एक गरीब व असहाय महिला है। जिसको विपक्षी व उसके परिवार द्वारा बार-बार धामकी दी जा रही है। प्रार्थिनी के जान का खतरा है। इसलिए जांच कराकर विपक्षी शिव नरायन पुत्र राम गोपाल व नन्दलाल पुत्र शिव नरायन व गायत्री पुत्री शिव नरायन एवं प्रेमा पत्नी शिव नरायन के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएं। एवं हम प्रार्धिनी का गिरा हुआ मकान मरम्मत का आदेश दिलाया जाना आवश्यक स्वं न्यायसंगत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post