डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 :-तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के रामडीहरा आदर्श पब्लिक स्कूल के 15 वें स्थापना दिवस के मौके पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में औरंगाबाद की टीम विजेता बना। वहीं उपविजेता सासाराम की टीम रही। फाइनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मोहित सिन्हा ने फीता काटकर किया। विदित हो कि फाइनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच औरंगाबाद व सासाराम के बीच में खेला गया जिसमें सासाराम को मात देते हुए औरंगाबाद की टीम ने चार अंको से जीत हासिल कर ली। विद्यालय के संस्थापक रविंद्र सिंह ने बताया की बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से विद्यालय की स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनू सिंह ने कहा कि जितने भी युवा खिलाड़ी हैं वह सबसे पहले अपने माता-पिता की सेवा करना ना भूले ,क्योंकि इस संसार में अगर साक्षात् कोई देवी या देवता है तो वह आपके और हमारे माता-पिता ही हैं। वहीं लोगों से इन्होंने बड़ों का सम्मान करना तथा उनके आदर्शों पर चलना आवश्यक बताया। इन्होंने कहा कि खेल से एक स्वस्थ समाज की स्थापना होती है तथा लोगों के बीच में भेदभाव को खेल मिटाता है और खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए ।वहीं इन्होंने नौजवानों को देश के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही। इन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वस्थ शरीर का निर्माण तो करता ही है इसके साथ-साथ स्वस्थ समाज का भी निर्माण करता है। वहीं विशिष्ट अतिथि मोहित सिंह ने भी खेल की महत्व एवं विद्यालय परिवार द्वारा इस तरह के आयोजन करने के लिए उनकी प्रशंसा किया। विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को सोनू सिंह एवं मोहित सिन्हा ने कप देकर सम्मानित किया । जबकि सोनू सिंह द्वारा टीम के सभी खिलाड़ियों एवं इससे जुड़े लोगों को पुरस्कार तथा डायरी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंकित पांडे, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह,वरुण राजपूत, धनु खा, संजय राम, बलवंत सिंह, नीतीश कुमार ,चीकू पाठक, रितेश कुमार सिंह, लड्डू कुमार, प्रमोद सिंह, विनीत सिंह, मनोज सिंह , उतम सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोविंद गुप्ता, विकास सिंह, गुरुचरण यादव , सतेंद्र सिंह , जनार्दन सिंह सहित कई गणमान्य लोग लोग शामिल थे।
