गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- परफेक्ट स्पोर्ट एकाडमी के जूनियर खिलाड़ी एथलेटिक्स 400/800/1600 मीटर दौड़ मैराथन 2/3 किमी क्रॉस कंट्री 5/10किमी शाउटपुट थ्रो ऊंची कूद लंबी कूद जेवलिन थ्रो और मार्शल आर्ट जूडो वुशु में जिला चैंपियन स्वर्ण रजत कांस्य 32 खिलाड़ी 35 से 55 भार वर्ग 10वीं से 17वीं आयु वर्ष 16 स्वर्ण 12 रजत 4 कांस्य पदक लाकर विश्रामपुर पांडु पांडवा व उंटारी रोड ब्लॉक खिलाड़ियों ने पलामू जिला में अपना नाम व पहचान बनाई है। इनमें से आर के +2 जनता हाई स्कूल मिडिल स्कूल विश्रामपुर आर के +2 लालगढ़ हाई स्कूल, कुटमु हाई स्कूल डालाकला हाई स्कूल पांडु उंटारी रोड चरचर्या मिडिल स्कूल आर के +2 गांधी हाई स्कूल करकट्टा पंडवा आर के +2 लोहरा हाई स्कूल के स्टूडेंट्स 2025 के चैंपियनशिप के लिए हैं।विश्रामपुर थानाप्रभारी मुख्य अतिथि एवं समाज सेवी
राजन पांडेय ,सुनील चौधरी, पलामू मार्शल आर्ट टाइगर क्लब के निदेशक शिहान संतोष कुमार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मार्शल आर्ट बनाओ विश्रामपुर समन्वयक संगीता देवी, को पी एस ए संस्था निदेशक डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी ने अतिथि को स्वागत मोमेंटो दे कर किया। विश्रामपुर थानाप्रभारी सौरभ चौबे ने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा और खेल दो मंच हैं जहां पर नाम शोहरत इज्जत सभी से मिलता है। व राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय तक जाने के लिए हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबों से लोगों को प्रेरणा भी लेना चाहिए और रहीं बात हम से आप लोगों को जितना सहयोग चाहिए हम से ले सकते हैं।हम आपके लिए हमेशा मदद करने के लिए तैयार है। वहीं छात्र छात्राओं ने थाना प्रभारी से मिलकर बहुत खुश हुए/आईएसएस सम्मान प्रमाण पत्र पदक कार्यक्रम को सफल बनने के लिए जूनियर कोच रिशु सिंह और ओम शिवांकर का भरपूर सहयोग मिल रहा है।