ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पानापुर में भाजपा नेता सनोज यादव ने महाशिवरात्रि पर भंडारे में भक्तों के बीच किया प्रसाद वितरण।




संजय तिवारी की रिपोर्ट। 


दानापुर - दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पानापुर पंचायत के पुरानी पानापुर गांव में युवा संघ के अध्यक्ष अभय कुमार यादव के द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पानापुर शिव मंदिर से 351 कलश के साथ में महिलाओं एवं पुरुषों ने दियारा के नासरीगंज घाट पर जल भरी कर पुनः मंदिर पहुंचे शिव भक्त और चौबीस घंटे का मंदिर प्रांगण में हरि कृतण का का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि में प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव पानापुर शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम भंडारा में अपने समर्थकों के साथ में शिव भक्तगणों के बीच पहुंचे और मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा में आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से एवं पानापुर गांव से हजारों हज़ारों लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे और मैं भी प्रसाद ग्रहण किया और दियारा वासियों एवं दानापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की दुआ मांगी। इस मौके पर युवा संघ अध्यक्ष अभय कुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार राय, मंडल उपाध्यक्ष अजीत राय, समाजसेवी संतोष यादव उर्फ मंटु कुमार, जितेन्द्र यादव, सरपंच रामनाथ राय सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post