ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जौनपुर:- रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू .



जौनपुर से विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11:- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। मकरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे एक ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से बस से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में आग लग गई। हालांकि, आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई, यह बात स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post