ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मेडिकल कॉलेज के छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम.

 




जौनपुर से विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 



जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कालेज के गेट के पास शुक्रवार को चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मेडिकल कालेज का एक छात्र घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से वाराणसी भेज दिया गया। देर शाम वाराणसी में मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मेडिकल कालेज के छात्र भी हतप्रभ रहे। मौत के बाद छात्र सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम छात्रों को समझा कर वहां से हटाया।

जाफरपुर गांव निवासी दीपचंद यादव पुत्र विजय बहादुर मेडिकल कॉलेज में ओटी टेक्निशियन का कोर्स कर रहा था। प्रथम वर्ष का छात्र था। रोज की तरह वह अपने दो पहिया वाहन से मेडिकल कालेज में पढ़ने आया था। क्लास करने के बाद वह अपने दो पहिया वाहन से घर जा रहा था। मेडिकल कॉलेज गेट के पास जौनपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मौत हो गयी।

छात्र के मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालो में कोहराम मचा गया। उधर शनिवार को आक्रोशित छात्र व स्थानीय जनता मेडिकल कॉलेज के सामने चक्का करके प्रदर्शन करने लगे सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किसी तरह से समझा बुझाकर रास्ता साफ कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post