ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सूमो गोल्ड और कार की आमने सामने हुई टक्कर में लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


नासरीगंज/रोहतास:-आज दिनांक 17-02-2025 दिन सोमवार को करीब 4 बजे के लगभग डिहरी पटना मुख्य मार्ग के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतगर्त पडूरी गांव  के समीप कार और  सूमो गोल्ड  में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में  सुमो गोल्ड और कार के चालक समेत आधा दर्जन  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कराने के बाद सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं घटना तब घटी जब कार का टायर फट कर कार बाय साइड सीधे दाहिने साइड आकर सूमो गोल्ड में सामने से टकरा गईं।

जब टकराने की आवाज आस पास लोग सुने तो दौड़ कर आए और दोनों गाड़ी में सवार लोग को बाहर निकाले और घायल लोगो निजी किलनिक में भर्ती कराए। उसी रास्ते से जा रहे हमारे एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप के रोहतास जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक ने देखे की आमने सामने दो गाड़ी भीड़ चुकी तो उसने तुरंत नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार जी फोन कॉल के माध्यम से सूचना दीए  

सूचना पाते ही नासरीगंज थानाध्यक्ष ने 10 मिंट के अंदर घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजे और जाम को किलीयर कराये घायल हुए लोगों को पता करने गए कि लोग कहा के थे। और कहा जा रहे थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post