सासाराम (रोहतास) बसंत ऋतु के शुभागमन के साथ ही बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला इकाई रोहतास के द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शिक्षा आपके द्वार के तहत स्कूल के बच्चे - बच्चियों को कलम और पुस्तिका देकर उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए मार्गदर्शन कर प्रेरित किया गया। बताते चले कि सरस्वती पूजा का कार्यक्रम विक्टर कैरियर फाउंडेशन इंस्टीट्यूट और भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर संगठन के महिला संरक्षण प्रमुख प्रज्ञा सिन्हा, जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सिन्हा और विक्टर कैरियर फाउंडेशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रितेश भट्ट के गरिमामई उपस्थिति में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया।
उसके बाद पूजा में आए हुए सभी बच्चों को कलम और पुस्तिका दी गई। अवसर पर विक्टर्स के डायरेक्टर ने शहर के सभी बच्चों को उनके आगामी 10 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने की कामना की। कार्यक्रम में संगठन के सुजीत कुमार, डॉक्टर राकेश बघेल, दीपक कुमार, मनोज कुमार, भानु प्रताप सिंह, संजय कुमार तिवारी, डॉक्टर उमेश कुमार, सरोज कुमार, निरंजन तिवारी, वसीम अकरम, कमलेश सर जीशान, शुभम, राव, निशि कुमार, वरुण सर, हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News

