ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा,पार्टी के नेताओं ने दोषियों पर कड़ी करवाई करने का किया मांग.

 



ATH NEWS 11:औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत महावर गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा मंगलवार रात को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह ने औरंगाबाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस घृणित प्रयास करने वालों दोषियों को अतिशीघ्र चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

इस घटना के पश्चात लोजपा (रा.) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासन के साथ स्थिति का जायजा लिया और इस घृणित कार्य करने वालों दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने का आग्रह किया।

इस घटना की जानकारी देते हुए दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि इस घटना में पुलिस द्वारा एक एफआईआर दर्ज किया गया है और इसमें शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post