ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार- पटना रेल एस पी.



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-03/02/25 को पु०अ०नि० मनोज कुमार रेल थानाध्यक्ष, हाथिदह के नेतृत्व में जागरूकता सह अपराध नियंत्रण टीम के साथ गाड़ी सं0-13121 गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन किउल से छापेमारी करते हुये आ रहे थे। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन बख्तियारपुर के पास दो व्यक्ति अपने कंधे पर पिठू बैग लेकर ट्रेन से उतर रहे थे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त दोनो व्यक्ति को रोककतर पुछताछ के क्रम में नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. घुटर पासवान उम्र 26 वर्ष पि०-हृदय पासवान, सा०-बेलयान वार्ड नं0-19, थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना एवं 02. राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पि०-स्व० रामनन्दन महतो, सा०-माधोपुर वार्ड नं0-20 वाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना बताया। जमातलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त दोनो के पास के बैग से कुल-30.900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

इस संदर्भ में रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-11/25, दिनांक 03/02/25, धारा-30 (a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार।


ATHNEWS11 GROUP -बाढ़ रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा अपराधियों असामाजिक तत्वों पर निगरानी तथा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में प्लेटफार्म सं0-01 पर निकास द्वार के सामने सामान्य यात्री प्रतिक्षालय के पास 04 व्यक्त्ति संदिग्ध अवस्था में आपस में बातचीत करते हुए पाया गया। जो पुलिस बल को देखकर घबरा गये। उनके पास के बैग का विधिवत् तलाशी लेने पर कुल 16.920 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया। बरामद शराब को विधिवत् जप्त किया गया। पकड़ाये चारों व्यक्ति से पुछताछ के दौरान अपना नाम-पता कमशः-1. विमला देवी, उम्र करीब 50 वर्ष पति-स्व० युधन चौधरी, 2. मन्दुन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-स्व०

दुधन चौधरी दोनों सा०-पहाइचक थाना-लोहियानगर, जिला-बेगुसराय, 3. मो० सोहिल उम्र करीब 18 वर्ष पिता-मो० मंजूर सा०+थाना-लोहियानगर जिला-बेगुसराय तथा 4. राहुल कुमार उर्फ गोलू, उम्र करीब 19 वर्ष पि०-ज्ञानी दास सा०-मोकामा गौशाला रोड के सामने डॉ० टोली वार्ड नं0-07 थाना-मोकामा, जिला-पटना बताया गया।

इस संबंध में रेल थाना बाढ़ कांड सं0-304/2025, दिनांक-01/02/25, धारा-30 (ए) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत चारों अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज कर अखतर कार्रवाई की जा रही है।

टीम का नाम।

01. प्रा०अ०नि० लाल बहादुर प्रसाद, रेल थाना बाढ़।

02. हव0/14 रामाकन्त यादव, रेल थाना बाढ़।

03. म०सि0/413 बबिता कुमारी, रेल थाना बाढ़। 

Post a Comment

Previous Post Next Post