ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

12 घंटे अन्दर लूट की घटना कारित करने में शामिल 01अभियुक्त को लूटी गई सामाग्री एवं नगद रू के साथ किया गया गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-02/02/2025 को वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये गया स्टेशन से बंधुआ जा रहे थे, तो रास्ते में दुखःहरणी मंदिर के पास मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति के द्वारा इनका गाड़ी रुकवाकर इनके साथ मारपीट कर कुछ रूपया एवं जेवरात छीन लिया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-55/25, दिनांक-02/02/2025, धारा 309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।
 उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज अवलोकन एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त सौरभ कुमार, पि० उपेन्द्र सिंह, सा० सिद्धार्थपुरी जिला गया को घर से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त सौरभ कुमार का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 1400/-रूपया, एक किपैड मोबाईल फोन एवं लूटी गई जेवरात एवं अन्य सामाग्री बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
बरामद सामान।
मंगल सूत्र-01,पायाल-04
 टॉप-01,ए०टी०एम०-01,
नगद-1400/- रूपया
मोबाईल-01
अन्य सामग्री


 ---------------------------


प्राथमिकी दर्ज होने के 05 घंटे के अन्दर अपहृता की बरामदगी के साथ एक अपहरणकर्ता  गिरफ्तार।

ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-02/02/2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पत्नी शाम में वाहन गई हुई थी। काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला। तब थाना आकर आवेदन दिए है।
इस संबंध में बेलागंज थाना द्वारा कांड संख्या-79/25, दिनांक 02/02/2025, धारा-137(2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने तथा इस कांड के अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, बेलागंज थाना को निर्देशित किया गया।इसी क्रम में थानाध्यक्ष बेलागंज थाना द्वारा सूचना संकलन कर प्राथमिकी दर्ज होने के 05 घंटे के अन्दर इस कांड के अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।
 धमेन्द्र चौधरी, पि० कामेश्वर चौधरी, सा० नवशहराचक, थाना घोषी, जिला जहानाबाद 


------------------------------

पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार।

ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-30/12/2024 को थानाध्यक्ष खिजरसराय को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हाजीचक नौमाईल के पास एक चार चक्का गाड़ी से एक बच्चे को धक्का लगने के उपरांत गाड़ी के चालक एवं पैसेंजर को ग्रामीणों द्वारा बंधन बनाकर उनके साथ मारपीट किया जा रहा है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष खिजरसराय, थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा सशस्त्र बल के साथ ग्राम हाजीचक नौमाईल के पास पहुँचे तो देखा कि काफी संख्या में ग्रामीण लोग उक्त चार पहिआ वाहन को घेर कर हंगामा एवं मारपीट कर रहे है। सशस्त्र बल के सहयोग से भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों द्वारा उग्र होकर लाठी डंडा एवं ईट पत्थर चलाने लगे। इस तरह सरकारी कार्य में बाध पहुँचाया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या-389/24, दिनांक 30/12/2024, धारा-191(2)/126(2)/115(2)/109 (1)/132 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 3/2/2025 को थानाध्यक्ष, खिजरसराय थाना द्वारा छापामारी कर इस कांड में फरार चल रहे एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।
 पवितर चौधरी उर्फ भोटन चौधरी,पि० मुन्ना चौधरी, सा० नौमाईल हाजीचक, थाना जिखरसराय, जिला गया

Post a Comment

Previous Post Next Post