ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गांव के दक्षिण सीवान में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस।



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी - कलवारी थाना क्षेत्र के गंगउपुर गाँव के दक्षिण सीवान में पोखरे के पास पुलिया के बगल 50 वर्षीय युवक का शव मिलने से लोग अवाक रह गए। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी ने घटनास्थल का बारीकी से जांच करते हुए लोगों से पूंछताछ किया और पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया।


परिजनों ने बताया कि श्यामलाल शनिवार को सुबह घर से निकले थे और देर रात तक घर नहीं आए आस पास में पता किया गया तो उनका कुछ पता नहीं लगा। रविवार को सुबह गांव के दक्षिण सीवान में भंगुरा के कुछ लोग शौच के लिए आए तो पुलिया के बगल श्यामलाल को देख उनके परिजनों को सूचित किए। रोते बिलखते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पत्नी राजमती के पैरो तले से जमीन खिसक गई। इनके तीन बेटी उमा देवी, उर्मिला व वेबी और एक बेटा बेटा हेमंत है। जिसमे दो बेटियों की शादी हो चुकी है। 


श्यामलाल राजगीर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर के कमाऊ व्यक्ति के आकस्मिक निधन से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। 


            इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। उसके जेब मे भांग की गोली मिली है। लोगों ने बताया कि वह नशे का आदी था।  प्रथम दृष्टया  मौत का कारण अत्यधिक नशा करना ही प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। उक्त मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post