संजय तिवारी की रिपोर्ट।
अकबरपुर (रोहतास)- थाना क्षेत्र अंतर्गत बकनौरा गांव से एक ही रात में चोरों ने तीन मोटर खेतों से खोल कर ले गए। मोटर चोरी होने से आसपास के किसानों में दहशत बना हुआ है। बताते चलें कि बकनौरा निवासी जयकुमार सिंह अखिलेश कुमार रवि कुमार सिंह की मोटर खेतों से चोरी हो गई। इसके बाद पीड़ित किसानों ने थाने में आवेदन लिखकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर चोरी की की जा रही है छानबीन कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
Tags
क्राइम