गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज 11 :- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जतरो गांव में सोमवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार हत्या से अधेड़ दंपति की हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार हम बताते चले कि दंपति हीरा रजवार 57 वर्षीय व उनकी पत्नी कलावती देवी 55 वर्षीय हर दिन के भांति शाम को भोजन करने के उपरांत गांव के दक्षिण की ओर टेनी बांध के पास खेत पर फसल का देख-रेख करने जाते थे। मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे तक अपने घर पर दोनों लोग जब नहीं पहुंचे तो मृतक का छोटा पुत्र खेत पर जाकर देखा की माता व पिता का कोई हत्या कर चादर से ढक दिया है तब मृतक के पुत्र जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगा तथा इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई।
तथा इस घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी व कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी । इस तरह की वृद्ध दंपति की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया वहीं कांडी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आत्म परीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया गया ।इधर कांडी पुलिस लगातार हत्यारा को खोजने में जुट गई है बहुत जल्द ही इस मामले के खुलासा होगी ।

