ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिंदास न्यूज़ के संस्थापक पत्रकार आशुतोष रंजन का पार्थिव शरीर सतबहिनी झरना स्थित मुक्ति धाम में पांच तत्व में हुए विलन लोगों की आंखें हुईं नम।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्ति धाम में मंगलवार को बिंदास न्यूज के संस्थापक पत्रकार आशुतोष रंजन उम्र 40 बर्ष का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की आंखें नम व बरसती देखी गईं। पत्रकार आशुतोष वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा के पुत्र व पत्रकार रामरंजन के भतीजा थे। सोमवार की शाम गढ़वा में उनका निधन हो गया था।जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शाम में ही उनके पैतृक गांव कांडी प्रखंड के अधौरा लाया गया।मंगलवार को अंतिम यात्रा संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी लोगों ने नम आंखों से पत्रकार आशुतोष को  विदाई दी।


मृतक पत्रकार आशुतोष के पिता पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा, मृतक की पत्नी व सात साल व पांच साल के दो लड़के व नौ साल की एक लड़की सहित सभी लोगों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।मालूम हो कि आशुतोष रंजन 2003 से ही हिन्दुस्तान अखबार के गढ़वा नगर प्रतिनिधि के तौर पर पत्रकारिता शुरू की थी। शीघ्र ही वे इलेक्ट्रॉनिक चैनल सहारा समय के पलामू प्रमुख के रूप में जुड़ गए। कई वर्षों तक सहारा समय में पलामू व गढ़वा से काम किया। बाद में न्यूज 11 के गढ़वा प्रतिनिधि का वर्षों तक काम किया। इस दौरान उनकी खबर के साथ साथ वीडियो व फोटोग्राफी की काफी प्रशंसा व पुरस्कार मिला। बाद में बिंदास न्यूज के नाम से अपना न्यूज पोर्टल चालू कर अनोखे अंदाज में पत्रकारिता की। अंतिम यात्रा में विधायक नरेश प्रसाद सिंह, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया अनीता देवी, ललित बैठा, नीरज सिंह, रामलाला दुबे, विनोद प्रसाद,, हरिनाथ चंद्रवंशी, पुष्परंजन, संतोष सिंह, राणा ऋषिकेश सिंह सहित पलामू व गढ़वा के कई गणमान्य लोग व पत्रकारों सहित गांव व प्रखंड के सैकड़ों लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post