ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दिवंगत पत्रकार आशुतोष के शोकाकुल परिजनों से मिलकर महामंडलेश्वर जी ने दी सांत्वना‌ ।




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी  विद्या कुंड श्रीराम धाम अयोध्या के महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 श्री प्रेमशंकर दास जी महाराज ने दिवंगत युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें शास्त्रीय दृष्टांतों के साथ सांत्वना दी। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों द्वारा आयोजित 25वें मानस महायज्ञ का महामंडलेश्वर जी महाराज नेतृत्व कर रहे हैं। यज्ञ स्थल से ही समिति अध्यक्ष सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह व अन्य लोगों के साथ पधारे महाराज जी ने कहा कि केशव चाहते तो अभिमन्यु को युद्ध में जाने से रोक सकते थे। लेकिन उन्हें मालूम था कि अभिमन्यु व अर्जुन का साथ आज ही तक है। अत: प्रारब्ध को स्वीकार करना ही पड़ता है। आशुतोष ने इतनी ही उम्र अपनी कीर्ति पताका फहरा दी है। जिस कारण आज आप ही नहीं पूरे जिले व प्रमंडल के लोग मर्माहत हैं। उसके वियोग से उत्पन्न शोक की छाया जब महायज्ञ पर स्पष्ट देखी गई तो और क्या कहा जा सकता है। उन्होंने आशुतोष के पिता को धैर्य धारण करते हुए उनके इन बच्चों में आशुतोष को देखने की नसीहत दी। आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है अत: अपने मनोबल को मजबूत करें। सारे लोग आपके साथ हैं। उन्होंने पूरे परिवार को अपने हाथों महाप्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, पं. मुरलीधर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नवल किशोर तिवारी, नंदलाल दुबे, जय किशुन राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post