ATH NEWS 11 ;-रोहतास और भोजपुर के शहरों में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान सोन एक्सप्रेस वे के निर्माण से ही होगा। रोहतास के डेहरी पहुंचे तरारी से भाजपा के विधायक विशाल प्रशांत ने ये बाते पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। विधायक ने कहा कि रोहतास के सासाराम, डेहरी, से लेकर भोजपुर के पीरो और आरा शहर तक जाम की समस्या है। सोन नदी से बालू के बड़े वाहनों के वहनों के कारण यह समस्या विकट हो गई है, आए दिन दुर्घटना भी होती रती हैं, जिसमें लोगों की जान जाती है। यही हाल औरंगाबाद एवं अरवल जिलों के सोन इलाकों का है। कहा कि सोन एक्सप्रेस के निर्माण से चार जिलों के जाम की समस्या का समाधान होगा। विधायक ने कहा सोन एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। बताया कि सोन एक्सप्रेसवे भोजपुर के कोइलवर से से शुरू होकर रोहतास से गुजार रहे कोलकत्ता—वाराणसी एक्सप्रेस तक जाएगी, जिससे इस सारे क्षेत्र के जाम के समस्या का समाधान होगा।
कहा कि आगामी बजट में राज्य में अनेक विकास योजनाओं की उम्मीद है। केंद्र के बजट में जो इस बार बिहार को महत्व मिला है वो सीएम नीतीश कुमार के विकास की राजनीति का ही परिणाम है। कहा कि विकास की राजनीति से ही धर्म ओर जाति की राजनीति का खात्मा होगा।
उल्लेखनीय है कि विशाल प्रशांत तरारी के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय के बेटे हैं। उपचुनाव में वो तरारी से पहली बार विधायक बने हैं।
विधायक विशाल प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया की इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर गंगा पथ के तर्ज पर सोन एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। सोन एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से टूरिज्म को भी काफी बढावा मिलेगा।
वही भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे आश्वासन दिया है। वही भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अनुशंसा करके बिहार सरकार द्वारा भेजा जाएगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सोन एक्सप्रेसवे निर्माण कराने का आग्रह किया जायेगा।
