ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

28 वर्षीय शिक्षक सौरभ कूमार ने फांसी लगा की आत्महत्या -पढ़े खबर कैसे ?




देव से मो अरशद का रिपोर्ट,


ATHNEWS11:-औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के गोदाम मोड़ के समीप एक बीपीएससी शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पर पहुंची देव पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है .वह देव प्रखंड के बनूआ पंचायत के बसरी विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक के पद पर कार्यरत था. मृतक का पिता किसान है सौरभ देव के एक किराए के मकान में रहता था. जहां मकान के अन्य कमरे में अन्य शिक्षक साथी रहते थे. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब सौरभ ने 9:00 बजे तक दरवाजा नहीं खोला तो बगल रह रहे अन्य शिक्षकों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों को सूचना फोन पर दी गई .सूचना पर मृतक के भाई सत्येंद्र यादव भतीजा राहुल यादव पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पंखे के कुंडी में फांसी लगाकर सौरभ झूल रहा है. परिजनो ने शव उतार कर पुलिस को सूचना दी. इधर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post