ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राजद पार्टी के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में दो लोगों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी आखिर क्या आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी तालाब स्थित छठ घाट के समीप यज्ञशाला में शनिवार को राजद की एक विशेष बैठक की गई। जहां बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान चलाना, कांडी प्रखण्ड व गढ़वा अनुमंडल अध्यक्ष को नियुक्त करना था। जहां उपस्थित राजद के कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से अनुमंडल अध्यक्ष नवल किशोर यादव व कांडी प्रखण्ड अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव को पुनः मनोनीत किया गया। वहीं शिव सिंह, दिनेश यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम, नरेश मेहता, घटहुआँ कला पंचायत के पूर्व मुखिया अजीज अंसारी, डॉ. अनिल प्रसाद व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया। बता दें कि बैठक में कांडी प्रखंड के 16 पंचायत के राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


वहीं जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा हम लोगों को यह निर्देश दिया गया था की अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का सदस्यता ग्रहण करवाया जाए।अधिक से अधिक लोग राजद से जुड़ें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर एक गरीब परिवार को हक व न्याय दिलाने का काम करें। चाहे वह प्रखंड कार्यालय हो या थाना। कोई भी व्यक्ति शोषण या उत्पीड़न का शिकार न हो। मौके पर मौके पर उप प्रमुख नारायण यादव, गुड्डू पासवान, डॉ अनिल प्रसाद, हरिनाथ चंद्रवंशी, तबरेज आलम, विनोद चंद्रवंशी, कृष्णा राम, विनोद राम, इमरान खान, बब्लू कुमार, रामनरेश मेहता, कुलदीप यादव, नासिर अंसारी, मिथिलेश यादव, सुधीर मेहता, राम जी राम, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post