ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश आया जो लोग सुने वह सुनकर हुए दंग आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।





गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जों लोग इस घटना को सुनें रह गए दंग ‌।जिसमें पुलिसिया कार्रवाई करते अभियुक्त व पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के द्वारा कांडी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था। पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया था कि रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव, पिता गजल यादव व पीड़िता की मां के द्वारा जबरदस्ती अश्लील कार्यों को करते हुए दिखाया गया। रंगनाथ यादव के द्वारा अकेला देखकर धड़-पकड़ कर गलत करने का प्रयास किया गया। इस संदर्भ में पुछे जाने पर कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना कांड संख्या 09/25, दिनांक 31 जनवरी 2025 को धारा- 74/75/351(2)बीएनएस , 8/12/10/18 पोक्सो एक्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान के लिए पु0अ0नि0 जुली टुडू को सौंपा गया है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि नाबालिक लड़की का फर्द ब्यान लेते हुए 164 का भी बयान दर्ज करवा लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post