गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कांडी हनुमान मंदिर के प्रांगण में सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप के द्वारा बच्चों में भारतीय संस्कृति के ज्ञानवर्धन एवं नए सत्र में विद्यालय प्रवेश हेतु एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ में विनोद दुबे अजीत सोनी कृष्ण कुमार सोनी राजू सोनी रविंद्र कमलापुरी संतोष प्रसाद आदि प्रबुद्ध अभिभावक सपरिवार इस महायज्ञ में सम्मिलित हुए हवन यज्ञ के शुभारंभ में संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी छात्र मयंक और आयुष के साथ मिलकर गणपति वंदना समेत कई भजन प्रस्तुत किया ।तत्पश्चात संस्कृत शिक्षक आचार्य प्रवीण पांडेय ने डीएवी विद्यालय के शिक्षण उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक शिक्षा पर भी हम बल देते हैं ताकि हमारे सुनहरे भविष्य के अंदर अपने वैदिक संस्कृति का ज्ञान बच्चों के बीच बना रहे शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान से बच्चों में सुसंस्कार एवं सच्चरित्रता की वृद्धि होती है नगर के उपस्थित 100 से अधिक लोगों ने इस महायज्ञ में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वैदिक मंत्रों के द्वारा आहुतियां प्रदान की गई ।यज्ञ संपन्न होने पर विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मुफ्त में देते हैं शिक्षा के लिए तो आपको शुल्क देना पड़ता है लेकिन संस्कार हम मुफ्त में भरते हैं और यही कारण है कि डीएवी से पढ़े बच्चे अपने माता-पिता गुरुजनों का सम्मान करते हुए देश के एक सभ्य नागरिक बनते हैं तथा अपने पैरों पर खड़ा होकर पूरे परिवार को संभाल रहे हैं अभिभावक विनोद दुबे ने कहा कि मैं पिछले 20 सालों से डीएवी विद्यालय को जान रहा हूं ।इससे पढ़कर हमारे तीन-तीन बच्चे आज उन्नति के शिखर को चूम रहे हैं इसलिए मैं डीएवी का ऋणी हूं। इन लोगों ने अच्छी शिक्षा देकर हमारे बच्चों के भविष्य को संवारा दुबे ने यहां के अभिभावकों से यह आग्रह किया की डीएवी की शिक्षा हम सबों के लिए महंगा तो जरूर है लेकिन यह खर्च व्यर्थ नहीं जाता बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होता है मौके पर कांडी के छात्र अध्ययन कुमार आराध्या प्रकाश कुमारी वैष्णवी सिंह दीक्षा प्रज्ञा रश्मि कुणाल कौटिल्य अभिजीत कुशाग्र कौशल आदि उपस्थित थे अजीत सोनी ने उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया एवं विद्यालय से आए सभी शिक्षकों .एवं उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शौकत अली विभूतिभूषण शाहू ,प्रमोद कुमार संजय राय ,भट्टआदि जी उपस्थित थे।